How antivirus work's? Best antivirus Software?

best antivirus softwear? How antivirus work?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हरविंदर सिंह और आज मैं आपको बताऊंगा कि आखिर एंटीवायरस काम कैसे करता है और आपके कंप्यूटर के लिए कौन सा एंटीवायरस बेहतर होगा कई लोगों के अंदर कंफ्यूजन होता है कि आखिर हम अपने कंप्यूटर में कौन सा एंटीवायरस यूज़ करें और क्या हम एक फ्री एंटीवायरस अपने कंप्यूटर में Use कर सकते हैं कि नहीं कई लोग जब नया कंप्यूटर सिस्टम खरीदते हैं तो  उनको यही कन्फ्यूजन रहता है   कि हम अपने कंप्यूटर में कौन सा एंटीवायरस यूज़ करें Paid या फ्री या फिर कौन सी कंपनी का एंटीवायरस यूज करें कि हमारे कंप्यूटर के लिए बेहतर हो अब कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जब कोई नया कंप्यूटर सिस्टम लेने जाता है  तो दुकानदार उससे पूछता है कि क्या आप इसमें एंटीवायरस डलवाना चाहते हैं ऐसे में होता क्या है कि जिन लोगों को नहीं पता होता कि एंटीवायरस क्या काम करता है और क्या यह फ्री भी आता है या फिर पैसे देकर ही खरीदना पड़ता है तो ऐसे में वह क्या करते हैं कि दुकानदार से पूछते हैं  कि भाई यह एंटीवायरस क्या काम करता है और क्या इसके लिए हमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ता है तो अगर कोई अच्छा दुकानदार होगा तो उसको बता देगा कि भाई यह एंटीवायरस कितने का आता है और यह क्या काम करता है और आप किसी स्थित में फ्री एंटीवायरस यूज करें और किस स्थिति में  Paid Antivirus यूज करें और अगर आपको कोई अच्छा दुकानदार नहीं मिला तो आपको बताएगा भाई एंटीवायरस यह काम करता है और यह आपको इतने इतने पैसे देकर खरीदना पड़ेगा और अगर आप Antivirus अपने कंप्यूटर में नहीं डलवाएंगे तो आपका कंप्यूटर खराब हो जाएगा और पता नहीं क्या-क्या तो ऐसे में आप क्या करेंगे कि वह Antivirus आप अपने कंप्यूटर में डलवा लेंगे तो दुकानदार क्या करेगा कि वह एक फ्री Antivirus अपने कंप्यूटर से कॉपी करेगा और आपके कंप्यूटर में डाल देगा और उसके लिए वह आपसे काफी पैसे चार्ज कर लेगा जबकि वह Antivirus आप के किसी काम का नहीं होगा तो इसलिए आपको जानना जरूरी है कि आपके लिए कौन सा Antivirus बेहतर होगा paid या फ्री और किस स्थित में आप कौन सा Antivirus यूज़ करें  तो इन सब डाउट को मैं आज इस पोस्ट में क्लियर कर दूंगा तब आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि आप अपने कंप्यूटर में कौन सा Antivirus यूज करें तो बिना टाइम वेस्ट किया चलिए शुरू करते हैं

Antivirus क्या काम करता है

Antivirus एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो आपके कंप्यूटर में से ऐसी फाइल्स या प्रोग्राम को रिमूव कर देता है जो वायरस से इंफेक्टेड होते हैं अर्थात ऐसी प्रोग्राम फाइल जो आपके कंप्यूटर को बहुत ही बुरी तरह से खराब कर सकती हैं या फिर आपके कंप्यूटर में स्टोर डॉट आपको बेकार कर सकती हैं

आपके कंप्यूटर में वायरस कैसे आ सकता है

वायरस कई माध्यमों द्वारा आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर सकता है
1. जब आप अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाते हैं और अगर आपके कंप्यूटर में Antivirus नहीं है तो आपके कंप्यूटर में इंटरनेट द्वारा वायरस आ सकता है
2. आपके कंप्यूटर में वायरस किसी ईमेल द्वारा भी आ सकता है
3. जब आप किसी रिमूवल मीडिया जैसे पेनड्राइव, CD आदि को अपने कंप्यूटर से जोड़ते हैं तो अगर उस पेन ड्राइव या सीडी में कोई वायरस है तो आपके कंप्यूटर में आ सकता है

Antivirus कैसे काम करता है

जब आप किसी Antivirus को अपने कंप्यूटर में डालते हैं तो वह अपने साथ एक लिस्ट लेकर आता है जिसमें उस टाइम तक जितने भी वायरस बने हैं उनकी पूरी detail होती है अर्थात जिस दिन वह Antivirus बनता है उसके पहले जितने भी वायरस बने होते हैं उनकी पूरी जानकारी उस Antivirus में होती है तो Antivirus क्या करता है कि उस लिस्ट में जितने भी वायरस की details होती हैं उन सभी को आपके कंप्यूटर में मौजूद फाइलों से मिलाता है उनमें से अगर थोड़ी सी भी details आपके कंप्यूटर में मौजूद फाइल से मिलती है तो वह उस फाइल को रिमूव कर देता है
इसलिए बेहतर होगा कि आप Antivirus को समय-समय पर अपडेट करते रहें जिस से क्या होगा कि अगर फ्यूचर में कोई नया वायरस सामने आता है तो उसकी डिटेल भी उस लिस्ट में जुड़ जाएगी और वह आपके कंप्यूटर से रिमूव हो पायेगा अगर आप  Antivirus को समय समय से अपडेट नहीं करते हैं तो अगर कोई वायरस आपके कंप्यूटर में आ भी जाता है तो आपके कंप्यूटर से किसी भी तरह से रिमूव नहीं होगा चाहे आपके कंप्यूटर में Antivirus पड़ा ही हो

कंप्यूटर के लिए कौन सा Antivirus बेहतर होगा ?

वह आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप अपने कंप्यूटर पर किस तरह का काम करते हैं अगर आप अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट नेट चलाते हैं या फिर किसी रिमूवल मीडिया को आप बार-बार अपने कंप्यूटर में कनेक्ट करते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप एक paid Antivirus यूज़ करें आप किसी भी कंपनी का Antivirus यूज कर सकते हो सकते हैं लेकिन वह paid होना चाहिए (लेकिन मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप NPAV या Quick Heal का Antivirus यूज कर सकते हैं NPAV का Antivirus मैं पर्सनली यूज करता हूं यह बहुत ही अच्छा Antivirus है इसमें ऑटो फीचर्स भी दिए हुए हैं यह आपको 400 से 500₹ तक मिल जाएगा)
और अगर आप अपने कंप्यूटर को नॉर्मल यूज में लेते हो जैसे टाइपिंग आदि तो आप एक फ्री Antivirus भी यूज कर सकते हैं लेकिन आप उस Antivirus को समय-समय से अपडेट करते रहें
तो आशा है कि आप के सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे कि कौन सा Antivirus प्रयोग करें और कौन सा Antivirus ना प्रयोग करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं

तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो कृपया इसे आगे शेयर जरूर करें और इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई नई पोस्ट इस ब्लॉक पर डालूं तो उसकी जानकारी आपके ईमेल पर आपको मिल जाए

0 Comments