Features of jio Phone - Complete information

jio phone
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हरविंदर सिंह दोस्तों जियो फोन आ चुका है बाजार में और आप सभी बहुत ही ज्यादा एक्साइटमेंट होंगे कि यह फोन कब हमारे हाथ में आए इसी के चलते हैं आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे WhatsApp , Hotspot को लेकर और उसके प्लान किस तरह होंगे लिमिटेड या फिर अनलिमिटेड तो आज मै इसी के बारे में बात करने वाला और इसी के साथ मैं आपको बताऊंगा  जियो फोन के फीचर्स के बारे में और क्या है इसकी क्वालिटी क्या आपको यह फोन लेना चाहिए या नहीं तो इन सभी सवालों के जवाब आप को इस पोस्ट में मिल जायेगे और मै आपको बताऊगा की इस  फ़ोन में WhatsApp, Hotspot मिलेगा या नहीं और आपके मन में बहुत सरे सवाल होगे जिओ के प्लांस को लेकर कि क्या हमें इस फोन के साथ मिल रहे प्लान में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा या फिर लिमिटेड तो बिना टाइम वेस्ट किये चलिए शुरु करते हैं और जानते हैं इस फोन के बारे में

Jio phone specifications

  • 4GB internal storage
  • Extended sd card bolster
  • 512 Mb Ram
  • 4- inch Display
  • VGA front camera
  • 2- megapixel rear camera
  • WiFi, NFC and Gps

Jio phone price

 सबसे पहले से बात आती है इस फोन की प्राइस की तो दोस्त मैं आपको बता दूं कि इस फोन को लेने के लिए आपको पहले 1500 Pay करने होंगे फिर यह फोन आपको मिल पाएगा इसके बाद आप इस फ़ोन में रिचार्ज कराते रहो और इस फोन को यूज़ करते रहो और अगर आप इस फ़ोन को  3 साल के बाद वापस करना चाहो तो  आप इस फोन को लेकर उस दुकान पर जाओ जहां से आपने लिया था  तो आपको उस दुकान से 1500 रुपए मिल जायेगे इस हिसाब से  देखा जाये तो यह फोन फ्री है लेकिन क्या आप इस फोन को 3 साल तक यूज़ करने वाले हो क्या यह फोन 3 साल तक आपके पास में रहेगा वो तो बाद की बात है इसलिये आप भूल  ही जाओ कि हम को पैसे रिटर्न मिलने वाले हैं क्योंकि 3 साल पूरे होते - होते क्या पता यह फोन आपके पास रहेगा भी कि नहीं वैसे भी  1500  रुपए में और क्या मिलता ही है इस फोन में आपको वो फीचर्स मिल रहे  है जो 5000 से 6000 हजार रुपए के फोन में मिलते हैं तो आपके लिए वही बहुत है कि आप इस फोन को अच्छे से यूज कर लें और 1500 रुपए के हिसाब से इस फोन में आपको बहुत ज्यादा और बहुत अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं और अगर आपके पास 3 साल तक फोन रहता है तो आप उस फोन को वापस कर के अपने पैसे रिटर्न ले सकते हो उसमें कोई डाउट  नहीं है

Jio phone availability

दोस्तों जो अगला पॉइंट  है वो आता है फोन की अवेलेबिलिटी पर क्या यह फोन हमें मिल पाएगा कि नहीं तो मैं आपको बता दूं कि इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से स्टार्ट हो चुकी है उसके बाद जो डिलीवरी होगी वह होगी “पहले आओ पहले पाओ” के नियम से तो आप पर डिपेंड करता है कि आप ने कितनी जल्दी फोन बुक किया है लेकिन देखो ये फोन आपको कब मिलता है अगस्त में सितंबर में या फिर उसके अगले मंथ में लेकिन उसके पहले कुछ लोगों को यह फोन मिलने वाला है लेकिन जो नॉर्मल यूजर है उनको यह फोन 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के बाद ही मिलेगा

Jio calling & data plan’s

दोस्तों जो तीसरा पॉइंट है वो है प्लान को लेकर की 153 रूपए के प्लान में  हमको कितना डाटा मिलेगा और क्या वो प्लान  हम अपने ‘Existing jio sim’ में  करवा सकते हैं या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि ये प्लान सिर्फ जिओ फ़ोन के लिए है और इस प्लान में आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड डाटा लेकिन अगर  बात करूं डाटा की तो यह जो हाई स्पीड डाटा है वह रोजाना आपको 500 MB मिलेगा और जब आप 500 MB यूज़ कर लेते हैं तो उसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड 128 केबीपीएस हो जायेगी  लेकिन अगर आप चाहते हैं कि हमें रोज 1 GB हाई स्पीड डाटा मिले तो इसके लिए ऑप्शन है कि आप 309 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं और आपको रोजाना 1GB का हाई स्पीड डाटा मिलता रहेगा आपको आपके जिओ  फोन में 1 महीने तक लेकिन सवाल यह उठता है क्या यह प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा या नहीं  तो अगर आप अपने फोन को एक हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप 1GB हाई स्पीड डाटा का प्लान ले सकते हैं और अगर आप जियो फोन में ही इंटरनेट का यूज करना चाहते हैं तो आपके लिए 500 MB हाई स्पीड डाटा वाला प्लान ही बेहतर होगा क्योंकि जब आप इंटरनेट का यूज़ अपने स्मार्ट फ़ोन में करते हैं या फिर YouTube वीडियो देखते हैं जिओ टीवी आदि तो क्या होता है कि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन की काफी बड़ी होती है इसलिए जो वीडियो क्वालिटी है वह भी हाई क्विलिटी की  होनी चाहिए तभी आपको आपके स्मार्टफोन पर अच्छी वीडियो क्वालिटी मिल पाएगी इसलिए स्मार्ट फोन में ज्यादा डाटा कंज्यूम होता है लेकिन जो जियो फोन है उसकी स्क्रीन काफी छोटी है अगर आप उसमें YouTube या फिर जिओ टीवी देखते भी हैं उसमें अगर वीडियो की क्वालिटी थोड़ी कम भी हो गई तब भी आपको साफ दिखाई देगा तो इस वजह से आपके जियो फोन में जो डाटा यूज़ होगा वह बहुत कम यूज होगा तो इसलिए अगर आप जियो फोन में इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए 153 gb  हाई स्पीड डाटा का प्लान बेहतर होगा

Hotspot

दोस्तों जो अगला point है वो हॉटस्पॉट को लेकर कि क्या हमें इस फोन में हॉटस्पॉट मिलेगा कि नहीं तो मैं बता दूं की जो जियो फोन मिलने वाले हैं वो सभी same मॉडल के नहीं होंगे सभी फोन अलग-अलग मॉडल के  हो सकते है और इन इन सभी फ़ोन में कुछ -कुछ चेंजस  होंगे जैसे किसी फोन में आपको बेहतर कैमरा मिल सकता है या फिर किसी में आपको बैटरी का थोड़ा डिफरेंस मिल सकता है या किसी फ़ोन में  डिजाइन का तो इसी तरह कुछ फ़ोन में हॉटस्पॉट मिल सकता है जो होंगे क्वॉलकॉम  बेस्ट प्रोसेसर पर  फिलहाल जियो ने अपने फोन में हॉटस्पॉट का हार्डवेयर तो दे रखा है लेकिन हॉटस्पॉट का ऑप्शन लॉक है तो आने वाले समय में जियो अपने फोन का हॉटस्पॉट अनलॉक कर सकता है फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करके तो  इस समय आप फोन को  हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन आने वाले समय में हो सकता है कि जिओ आपने फोन के हॉटस्पॉट के आप्शन को unlock कर दे

Dual sim option

यह जो अगला सवाल है वो है जिओ फोन की ड्यूल सिम को लेकर कि क्या यह फोन ड्यूल सिम होगा या नहीं तो  मै आपको बता दूं कि यह ड्यूल सिम का है लेकिन इस हैंडसेट में एक जियो का सिम तो रहेगा ही रहेगा लेकिन आपको एक बैकअप SIM कार्ड लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा ऐसा नहीं कि आप इस हैंडसेट को लेकर बिना जियो सिम के यूज़ करो वैसे भी बिना जियो सिम के आप इस हैंडसेट का करोगे भी  क्या

Os – in This phone

यह जो अगल पॉइंट है कि इस फोन में OS कौन सा रहेगा तो इस फोन में आपको Kai Os  मिलेगा जो एक फायर फॉक्स बेस्ड os है और इस फोन में आपको एप्स का सपोर्ट भी मिलेगा फ़िलहाल इस फोन में Facebook, YouTube, Jio Music, Jio TV, Jio cinema ये सारे ऐप्स पहले से दिए हुए हैं लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में WhatsApp भी आ जाए लेकिन ऐसा नहीं है की आपने  Android मोबाइल की तरह Play Store ओपन किया और कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर लिया  

Voice assistant

अगला पॉइंट निकलकर आता है वॉइस असिस्टेंट को लेकर तो मै आप को बता दु की इस voice असिस्टेंट में आप को 22 लैंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा वॉइस असिस्टेंट इंग्लिश में भी बहुत अच्छे से काम कर रहा है और हिंदी में भी लेकिन ऐसा नहीं है कि यह Android मोबाइल में  यूज होने वाले गूगल असिस्टेंट की तरह है कि आप Ok Google कहो और कोई भी सवाल पूछते जाओ  तो आप इस फोन में बारी-बारी अपने सभी सवालों को पूछ सकते हैं और उसके जवाब आपको मिल जाएंगे जैसे आप Android मोबाइल में नॉर्मल वॉइस सर्च का यूज करते हैं

Jio cable TV

जो अगला पॉइंट है वो है  जिओ केबल टीवी को लेकर की ये क्या है और इसे हम कैसे यूज कर सकते हैं तो जब आप  अपने फोन में ₹309 का रिचार्ज करवाएंगे तो सबसे पहले आपको एक हार्डवेयर की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपने फोन को अपने टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे और जो  जिओ टीवी आप अपने फोन पर देख रहे हो उसे आप अपनी बड़ी स्क्रीन वाले TV पर देख पाए  तो आप इस फोन का यूज करके 3 से 4 घंटे डेली TV देख सकते हैं बहुत ही आराम से

आशा करता हूं कि आपके सभी डाउट क्लियर हो गए हो गए और आपके सभी सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल गए होंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे आगे जरुर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले जिससे जब भी मैं कोई नई  पोस्ट डालू तो उसकी नोटिफिकेशन आपको आपके ईमेल पर मिल जाए इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें आपके सामने एक पापा विंडो खुलेगी उसमें अपना ईमेल और उस ईमेल बॉक्स के निचे दिया गया  कैप्चा कोड डालें उसके बाद कंपलीट सब्सक्रिप्शन पर क्लिक कर दे आपके ईमेल पर एक ईमेल आएगा उसमें एक वेरिफिकेशन लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करके आप अपने ईमेल को वेरीफाई कर ले और आप हमारा  एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है 
धन्यवाद 

1 Comments

  1. Wild Casino has an FAQs page for common queries and issues, but you can to|you probably can} all the time ship them an 솔카지노 e mail too. The site additionally has a live chat function out there 24/7, should you to|must you} want to get a response rapidly. All different cryptos besides Ethereum – minimal deposit of $20 to $100,000.

    ReplyDelete