नमस्कार दोस्तों
मेरा नाम हरविंदर सिंह और आज मैं आप से बात करुंगा YouTube की कुछ नई policy
के बारे में तो अगर आप YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं और आपने
अपना चैनल बना लिया है या अभी बनाने वाले हैं तो आपने पिछले दो-तीन दिनों से कुछ
अपडेट सुने होंगे कि अब YouTube पर पैसा कमाना इतना आसान
नहीं रह गया तो दोस्तों आप इस पोस्ट को लगातार पढ़ते रहिए आज हम बात करने वाले हैं
YouTube की इस नई पॉलिसी के बारे में और मै आप के साथ अपना
ओपिनियन भी शेयर करुंगा कि यह सही है या फिर गलत तो बिना टाइम वेस्ट कर चले शुरू करते हैं
YouTube hitting hard on fake creators ?
दोस्तों आपने कुछ
समय से देखा होगा कि YouTube एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म हो चुका
है ऑनलाइन पैसे कमाने के और YouTube advertiser को एक अच्छा प्लेटफार्म प्रोवाइड अपने ads youtube पर दिखाने
के लिए तो आपने कुछ समय से देखा होगा कि YouTube पर लगातार कई
ऐसी विडियो अपलोड हो रही हैं जो कॉपीराइट होती हैं क्या होता है कई youtuber अपने
चैनल की income बढाने के लिए शॉर्टकट का प्रयोग करते है और YouTube पर पहले से मौजूद वीडियो को कॉपी करते है और उन को modify करने के बाद अपने चैनल पर पर अपलोड कर देते है तो ऐसे में
होता क्या है कि उन वीडियो का कोई फायदा भी नहीं होता और YouTube उन विडियो पर जो ads दिखता है youtube को उस के पैसे भी देने पढ़ जाते है
जिससे से उस का नुकसान होता है तो इसलिए YouTube
ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई पॉलिसी जोड़ दी है और इस पॉलिसी अनुसार
जब आप youtube पर अपना नया चैनल बनाते हैं
या फिर पहले से बना हुआ है तो जब तक उस
चैनल पर 10000 views नहीं हो जाएंगे तब तक उस चैनल पर अपलोड
वीडियो को Monetization on नहीं कर सकते जब 10000 views हो
जाए तब आपको YouTube टीम से रिक्वेस्ट करनी होगी कि हमारे YouTube
चैनल की वीडियो को Monetization करना allow किया जाए तो YouTube
पहले आपके चैनल की हिस्ट्री चेक करेगा कि आपने किस प्रकार की वीडियो
अपने चैनल पर अपलोड कर रखी है क्या वह कॉपीराइट तो नहीं है तो जब आपके YouTube
चैनल पर अपलोड वीडियो कॉपीराइट नहीं होगी और अपने जेन्युइन कांटेक्ट
अपने YouTube पर डाला होगा तब YouTube आपके
चैनल का मोनेटाइजेशन ऑन करेगा अब आपको लग रहा है कि 10000
views तो बहुत ज्यादा हो गया पता नहीं किस दिन 10000 views पूरे होंगे और किस दिन मेरे चैनल की मोनेटाइजेशन ऑन होगी तो दोस्तो
घबराइए मत अगर आप YouTube पर पैसा कमाना चाहते हैं और अगर आप
एक जेन्युइन क्रिएटर हैं तब यूट्यूब से
पैसा बहुत आसान तरीके से कमा सकते हैं लेकिन YouTube पर आपके
द्वारा अपलोड किए गए कॉन्टेंट कॉपीराइट नहीं होने चाहिए आप जो कांटेक्ट अपलोड कर रहे हैं वह एक जेन्युइन
कॉन्टेंट होना चाहिए तो आपके 10000 views पूरे होने में देर नहीं लगेगी आप एक 1 से 2 महीने
का वेट कर लीजिए आपके चैनल पर बहुत ही जल्दी 10000 views हो
जाएंगे अगर आपने अपने चैनल पर ऐसा कॉन्टेंट डाल रखा है जो कॉपीराइट नहीं है तो आपके
चैनल की मोनेटाइजेशन भी ऑन हो जाएगी और क्योंकि आपने कोई कॉपीराइट कंटेंट अपने
चैनल पर नहीं डाल रखा है और आपको कोई परेशानी नहीं होगी अपने यूट्यूब चैनल से पैसे
कमाने में तो आशा है कि आपको YouTube की इस नई पॉलिसी के
बारे में अच्छे तरीके से समझ आ गया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे
आगे जरुर शेयर करें और इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई
नया कांटेक्ट में इस ब्लॉक पर डालू तो
उसकी जानकारी आपको आपके ईमेल पर मिल जाए
0 Comments