The best video editor for Android ?

video editor for android
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हरविंदर सिंह और आज मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप Android मोबाइल पर ही प्रोफेशनल तरीके की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं  अगर मैं बात करूं PC से वीडियो एडिटिंग की तो पहले आप को एक वीडियो एडिटिंग करने के लिए अच्छा सा सॉफ्टवेयर चाहिए जैसे -Filmora, Abobe premiere pro और उसके बाद एक हाई क्वालिटी का PC चाहिए जिसमें एक हाईएस्ट रैम और प्रोसेसर हो जिससे उस सॉफ्टवेयर को चलाने पर आपका PC Lag ना करें लेकिन अगर आप के पास एक हाई क्वालिटी का pc ना  हो तो आप इन सब सॉफ्टवेर को अपने pc पर रन नहीं कर सकते और अगर आप के कंप्यूटर में इन में से कोई सॉफ्टवेर चल भी गया तो आप का pc बहुत जादा Lag करने लगेगा और आप विडियो एडिटिंग नहीं कर पायेगे लेकिन आज-कल हर किसी के पास एक अच्छा एंड्रॉयड मोबाइल तो जरूर होता है तो उससे भी एक प्रोफेशनल तरीके की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं और उसे Filmora और Abobe premiere pro जैसे सॉफ्टवेयर से की गई वीडियो एडिटिंग से कंपैरिजन भी कर सकते हैं बिल्कुल वैसी विडियो एडिटिंग तो नहीं होगी लेकिन लगभग उसी तरह की वीडियो एडिटिंग एंड्रॉयड मोबाइल से भी हो जाती है तो लगातार इस पोस्ट को पढ़ते रहिये और मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर प्रोफेशनल तरीके की वीडियो एडिटिंग कर सकते है और मैं आपको इसके कुछ एडवांटेज  भी बताऊंगा
जिस एप्लीकेशन की मैं बात कर रहा हूं उसका नाम है Kine Master इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसका फ्री वर्जन भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और पेड वर्जन भी फ्री और पेड वर्जन में बस थोड़ा सा अंतर है कि अगर आप फ्री वर्जन से वीडियो एडिटिंग करते हैं तो आप जो वीडियो एडिट करेंगे उस वीडियो मैं काइन मास्टर का वाटरमार्क लगा रहेगा और अगर आप Paid वर्जन से वीडियो एडिटिंग करते हैं तो उसमें काइन मास्टर का वॉटर मार नहीं रहेगा और उस वीडियो को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह वीडियो कई मास्टर से एडिट की गई है और अगर आप kine master का पेड वर्जन लेते हैं तो उसके लिए आपको दो से तीन हजार रुपए pay करने होगे तब आपको Kine master का पेड वर्जन मिलेगा लेकिन अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आपको इसके लिए पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं मैंने Kine master का पेड वर्जन दे दीया है आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ‘Kine master का paid वर्जन free’ में  डाउनलोड कर सकते हैं

Download Kine Mster Paid version in Free

Advantage of Kine master

1. अगर आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग आती है तो आप इस एप्लीकेशन द्वारा ऐसी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं कि कोई बता नहीं सकता कि यह वीडियो एडिटिंग आपने Android मोबाइल से की है या फिर फिलमोर और  Abobe premiere pro जैसे सॉफ्टवेयर से
2. इस एप्लीकेशन द्वारा आप अपनी वीडियो के बैकग्राउंड में उपस्थित किसी भी कलर को रिमूव कर सकते हैं चाहे वह ग्रीन हो या फिर रेड बहुत ही आसानी आप अपनी विडियो का बैकग्राउंड रिमूव  कर सकते हैं
3. इस ऐप में वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको अलग से फ्रेम इफेक्ट और Font स्टाइल डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आपको इसी एप्लीकेशन में इसका एक  स्टोर मिल जाएगा आप वहीं से इसके सारे इफेक्ट्स फॉन्ट स्टाइल और frame को डाउनलोड कर सकते हैं

आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो कृपया इसे आगे जरुर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं तथा हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई नई पोस्ट डालू तो उसकी नोटिफिकेशन आपको आपके ईमेल पर मिल जाए

0 Comments