How to record your Android Mobile Screen No Pc required. No Root Required

record android mobile screen
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हरविंदर सिंह और आज मैं आपको ऐसे तीन एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने Android मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं अक्सर लोगो के सवाल होते है की एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करे तो ऐसे में आपके पास 3 ऑप्शन होते हैं या तो फिर आप किसी कैमरे द्वारा अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर ले लेकिन उस के लिए आप को एक कैमरे की जरुरत पड़ेगी ऐसा भी हो सकता है जब आप किसी कैमरे द्वारा अपने Android मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करें तो वीडियो इतना क्लियर ना रिकॉर्ड हो पाए या फिर उसकी resolution अच्छी ना हो या फिर अगर आपके पास कोई लेपटॉप है तो आप डाटा केबल द्वारा अपने मोबाइल को लैपटॉप में कनेक्ट करके अपने Android मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लें और तीसरा ऑप्शन होता है कि आप किसी एप्लीकेशन द्वारा अपने Android मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर ले लेकिन सबसे अच्छा आपके लिए होगा कि आप किसी एप्लीकेशन द्वारा अपने एंड्रॉयड मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर लें जिससे आपको अपने फोन को बार-बार अपने पीसी से कनेक्ट नहीं करना पड़ेगा और आपको इतनी परेशानी उठाने की जरुरत नहीं पड़ेगी लेकिन आप तो जानते ही हैं कि आजकल Google Play Store पर बहुत सारे एप्लीकेशन available  है जिससे आप अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं लेकिन उस में दिक्कत ये होती है कि उसके द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो बहुत अच्छी resolution का नहीं होता है या फिर वो एप्लीकेशन ऐसी होती है कि हम उन्हें तभी यूज़ कर सकते हैं जब हमारा Root  हो तो ऐसे में क्या होता कि अगर हम फोन को रूट करते हैं तो हमारे  फोन की वारंटी खत्म हो जाती है और आपका फोन पूरी तरह से प्रोटेक्टेड नहीं रहता है इसलिए मैं आपको Recommend करुंगा कि आप ऐसी एप्लीकेशन का यूज़ करें जिससे आप एक अच्छी resolution की वीडियो रिकॉर्ड कर पाए और आपको अपने एंड्रॉयड फोन को रूट ना करना पड़े तो लगातार इस पोस्ट को पढ़ते रहिए और मैं आपको ऐसे तीन एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल की स्क्रीन को बहुत ही आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं और उनसे रिकॉर्ड की गई वीडियो की resolution भी बहुत अच्छी होगी और आपको अपने फोन को रूट भी नहीं करना पड़ेगा

ASC Screen recorder

अगर मैं बात करू  ASC  स्क्रीन रिकॉर्डर की तो यह भी एक बहुत अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन है इसे आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपका Android वर्जन पुराना भी है तब भी यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर वर्क करेगा लेकिन इस एप्लीकेशन को बार-बार कंप्यूटर से एक्टिवेट करना पड़ता है अपने एंड्रॉयड मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए

Mobizen Screen recorder

यह भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है Android मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए इसमें कई सारे फीचर्स आपको मिल जाते हैं जिस से आप स्मार्ट तरीके से एंड्राइड मोबाइल की  स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है  और आप को एक हाई resolution का वीडियो प्राप्त होगा और और आप इस एप्स की मदद से अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को अपने कंप्यूटर पर भी प्रोजेक्ट कर सकते हैं और यह एप्लीकेशन बहुत ही यूजर फ्रेंडली है

AZ Screen recorder

सबसे लास्ट में बाद में बात करूंगा AZ Screen recorder की तो यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है आपके मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए इस एप्लीकेशन का Paid वर्जन भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और Free भी आप जो चाहे उस वर्जित को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फ्री और Paid में ज्यादा अंतर नहीं है इस एप्लीकेशन के बारे में  बात करू तो यह एक बहुत ही यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन से रिकॉर्ड की गई वीडियो का resolution भी बहुत अच्छा होता है और हमें अपने एंड्रॉयड मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड करने के लिए अपने मोबाइल को पीसी से कनेक्ट नहीं करना पड़ता इस एप्लीकेशन को पर्सनली मैंने भी बहुत यूज किया है इस एप्लीकेशन में आपको बहुत ज्यादा स्टेप फॉलो नहीं करने पड़ते सीधा आप इसे डाउनलोड कर लीजिए और अपने फोन में इनस्टॉल करने के बाद आप अपने फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड कर पाएंगे इस एप्लीकेशन में आप को कोई एक्स्ट्रा सेटिंग करने की कोई जरुरत पड़ेगी  लेकिन इस एप्लीकेशन को आप एंड्रॉयड लॉलीपॉप वर्जन या फिर उसके ऊपर के वर्जन में ही यूज कर सकते हैं


अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे आगे जरुर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं पूरी कोशिश करुंगा कि आप के कमेंट का जवाब दु और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई नई पोस्ट डालू तो उसकी नोटिफिकेशन आपको आपके ईमेल पर मिल जाए

0 Comments