नमस्कार दोस्तो मेरा
नाम है हरविंदर सिंह और आज मैं आपको बताऊंगा ऐसी वेबसाइट के बारे में जिससे आप एक
अच्छी और बहुत ही सस्ती होस्टिंग ले सकते हैं अगर मैं बात करूं दूसरी वेबसाइट कि
जैसे GoDaddy, BigRock और Hostingraja की तो अगर आप इन वेबसाइट से होस्टिंग खरीदते
हैं तो आपको एक नॉर्मल प्लान के लिए 200 से 300 रुपए प्रति month के Pay करने
होते हैं और अगर आप एक अच्छा plan लेते हैं तो उसके लिए आपको 400 से 500₹ प्रति महीने के pay करने पड़ते हैं और अगर
हमें वैसी ही होस्टिंग किसी दूसरी वेबसाइट से कम पैसे में मिल जाये पर मिल जाए तो
बहुत अच्छी बात है तो आज मै आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जिस से आप
बहुत ही सस्ती "Hosting Purchase" कर सकते है और आप उस पर "Website" पर पूरी तरह से
भरोसा कर सकते हैं वह आपको एक अच्छी "Hosting Service" प्रोवाइड करते हैं तो बिना
टाइम वेस्ट किये चलिये जानते है इस वेबसाइट
के बारे में
Best and Low cost Hosting on www.namecheap.com
जिस वेबसाइट कि मैं
बात कर रहा हूं उसका नाम है namecheap.com इससे आप एक सस्ती और अच्छी पोस्टिंग "Purchase" कर सकते हो तो मै आप को इस वेबसाइट के बारे में कुछ पॉइंट बताने वाला हु जिस को पढ़
कर आप समझ जाएंगे कि यह वेबसाइट किस तरह की "Hosting provide" कराती है
Performance
अगर मैं बात करू इस
वेबसाइट के फीचर की तो यह वेबसाइट आपको बहुत ही अच्छी स्पीड प्रोवाइड करती हैं अगर
आप इस वेबसाइट से होस्टिंग लेते हैं अर्थात जब आप अपनी वेबसाइट को खोलते हैं तो
जिस स्पीड से आपकी वेबसाइट खुलती है उसी को कहते है वेबसाइट स्पीड तो अगर आप इस
वेबसाइट से होस्टिंग ले कर अपनी वेबसाइट बनाते हो तो आपको बहुत ही अच्छी स्पीड
मिलेगी जो कि आपको दूसरी होस्टिंग वेबसाइट पर मिलती है अर्थात आपकी वेबसाइट की "performance" बहुत ही अच्छी रहेगी
Uptime SLA
अगर मैं बात करूं इस
पर बनी वेबसाइट के "Uptime" की तो इस वेबसाइट पर आपको "100% Uptime" की गारंटी मिलती
है अगर आप इस वेबसाइट से होस्टिंग लेते हैं और इस वेबसाइट की होस्टिंग पर अपनी
वेबसाइट बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट कभी भी डाउट नहीं जाने वाली है यह वेबसाइट "100% Uptime" की गारंटी लेती है
Total Security as stanard
अब बात आती है इसकी सिक्योरिटी की तो यह वेबसाइट आपको फुल
सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है अर्थात आपने जो होस्टिंग खरीद रखी है उसमें आपको अलग
से कोई सिक्योरिटी पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है यह वेबसाइट आपकी होस्टिंग की
सिक्योरिटी समय-समय पर चेक करती रहती है जिससे कि आपको अपनी वेबसाइट होस्टिंग कि
सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता
WordPress and other apps included
आप इस वेबसाइट में एक
click कर के WordPress या फिर कोई दूसरा प्लेटफार्म इंस्टॉल कर सकते हैं बहुत
आसानी से अर्थात अगर आप अपनी वेबसाइट होस्टिंग पर वर्डप्रेस कि "Website Host" करना
चाहते हैं तो आप को इस में "Auto installer" मिल जाता है जिससे आप अपनी वेबसाइट
बनाने के लिए वर्डप्रेस या फिर किसी दूसरे प्लेटफार्म को एक क्लिक करके इंस्टॉल कर
सकते हैं आपको उसके लिए आप को मैनुअल काम
करने की कोई जरूरत नहीं
The latest dell server
अगर मैं बात करूं इस वेबसाइट के होस्टिंग के सर्वर
में यूज होने वाले हार्डवेयर की तो यह वेबसाइट अपने सर्वर के लिए "Dell company" के
बहुत ही महंगे और अच्छे हार्डवेयर का यूज करती है जिससे आपको एक अच्छी होस्टिंग
सर्विस मिल पाती है अगर होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट के सर्वर का
हार्डवेयर ही नहीं अच्छा होगा तो वह आपको अच्छी होस्टिंग क्या प्रोवाइड कर पाएगी
cPanel control
इस वेबसाइट में आपको 'cPanel' भी मिल जाएगा जिससे
आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं आप अपनी वेबसाइट को 'cPanel' मदत
से इस तरह से एडिट कर सकते हैं कि आपने सोचा भी नहीं होगा अर्थात अगर cPanel आप के
कंट्रोल में है तो आप अपनी वेबसाइट को
किसी भी तरह से एडिट और कंट्रोल कर सकते हैं
Customer Support
इस वेबसाइट पर आपको 24
घंटे लाइव चैट की सुविधा मिलती है जैसे कि अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है अगर
आपको होस्टिंग से लेकर कोई भी प्रॉब्लम होती है या फिर डोमेन नेम को अपनी होस्टिंग
से जोड़ने में कोई प्रॉब्लम होती है या फिर कोई दूसरी प्रॉब्लम भी होती है तो आप
इनसे लाइव चैट करके अपनी प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हैं आपको 24 घंटे
लाइव चैट का सपोर्ट मिलता है इस वेबसाइट पर जो कि एक बहुत ही अच्छा फीचर है
Hosting Price
लास्ट में बात करूगा
इस वेबसाइट की होस्टिंग प्राइस की तो इस वेबसाइट में आपको 600₹
में 1 साल के लिए होस्टिंग मिल जाएगी अगर आप यही किसी दूसरी
वेबसाइट से लेंगे तो आपको 500 से 600
रुपए एक महीने के ही pay करने पड़ जाएंगे मेरे हिसाब से यह बहुत ही अच्छी और सस्ती
होस्टिंग प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट है आप इस वेबसाइट से बेझिझक होकर अपनी
पोस्टिंग खरीद सकते हैं और अपनी एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं
अगर आपको यह पोस्ट
अच्छी लगी तो कृपया इसे आगे जरुर शेयर करें और अगर आप का कोई सवाल हो तो हमें
कमेंट में पूछ सकते है मै पूरी कोशिश करूगा की आप के सवालों के जवाब दु तथा हमारे
ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई नई पोस्ट डालू तो उसकी
नोटिफिकेशन आपको आपके ईमेल पर मिल जाए
धन्यवाद
0 Comments