How to creat Professional Collage, card and graphics,Thumbnail for Free

CREAT PROFESSIONAL COLLAGE, CARD,thumbnail,facebook cover photo
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है हरविन्दर सिंह दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए आप चाहते हो कि हम ऑनलाइन प्रोफेशनल तरीके का ग्रीटिंग कार्ड ,फेसबुक कवर, फोटो और पोस्टर , YouTube चैनल art बना पाए तो आप इस पोस्ट को लगातार पढते रहिये आज मैं आपको इसी में बारे में बताने वाला हूं फ़िलहाल मैं पहले से ही थम्बनेल बनाने के ऊपर एक पोस्ट लिख चुका हूं लेकिन जिस वेबसाइट का  मैंने उसमें जिक्र किया है उस पर आप सिर्फ आप अपने YouTube या  फिर अपने ब्लॉग के लिए ही अच्छे थम्बनेल बना सकते हो लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको को ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप फोटो एडिटिंग से लेकर प्रोफेशनल तरीके के थम्बनेल, ग्रीटिंग कार्ड, फेसबुक कवर फोटो आदि  बनाना के लिए प्रयोग कर सकते हो

WWW.FOTOJET.COM

 दोस्तों अगर मैं इस वेबसाइट की खासियत की बात करू तो इस वेबसाइट में आपको कोई अलग से फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है हालांकि अगर आप फोटो अपलोड करना चाहे तो अपलोड करके भी एडिटिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आप फोटो अपलोड नहीं करना चाहते तो आप बिना फोटो अपलोड कीये ही  एक प्रोफेशनल तरीके का "Thumbnail, Greeting card, Facebook Cover photo" आदि बना सकते हैं अगर आपका कंप्यूटर हाइट क्वालिटी सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करता तो आप इस वेबसाइट की मदद से सॉफ्टवेयर से कहीं अच्छी "Designing" और "Editing" कर सकते हो इस वेबसाइट में आपको तरह-तरह के फ्रेम्स और टेंपलेट मिल जाएंगे आपको अलग से टेंम्पलेट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इसी वेबसाइट से टेंम्पलेट यूज़ करके "Editing" और  "Designing" कर सकते हो अगर मैं बात करू  कि मै किस वेबसाइट से अपने पोस्ट के लिए "Thumbnail" बनाता हूं तो एक वेबसाइट तो वो है जिस पर वेबसाइट ये मै पोस्ट लिख रहा हु और एक दूसरी वेबसाइट भी है जिस का नाम spark.adobe.com है इस वेबसाइट को भी आप अच्छे थंबनेल बनाने के लिए प्रयोग कर सकते हो  जो Thumbnail आप इस पोस्ट में देख रहे है वो Thumbnail भी मैंने Fotojet से  बनाया है तो इस को देख कर अंदाजा लगा सकते हो की आप इस वेबसाइट से कितना अच्छा Thumbnail बना सकते हो 

तो अगर आप को ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे आगे जरुर शेयर करे और अगर आप का कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते है मै पूरी कोशिस करुगा की आप के सवालों के जवाब दु और आगर आप  चाहते हो जब भी मै कोई नै पोस्ट लिखू तो उस की सूचना आप को मिल जाये आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले जी जब भी मै कोई नई पोस्ट लिखू तो उस की सुचना आप को आप के ईमेल पर मिल जाये सब्सक्राइब कर ने के लिए निचे दिए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर के सब्सक्राइब कर सकते है 

0 Comments