नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हरविन्दर
सिंह और आज मैं आपको बताऊंगा Youtube India ternding page के बारे में और Youtube का ट्रेनिंग पेज होता क्या है और इस
समय Youtube India ternding page के ट्रेनिंग पर पर क्या घोटाला चल रहा है
What is Trending page ?
अगर मै बात करूं Youtube के ट्रेनिंग पेज की तो यह वो पेज होता है जहां पर वो वीडियो होती हैं
जिनके बहुत ज्यादा व्यूज होते हैं अर्थात जिन वीडियो के लाखों और करोड़ों में
व्यूज होते हैं वह वीडियो इस ट्रेंडिंग पर में होती हैं और इस पेज को चलाने वाला
कोई और नहीं बल्कि Youtube की
एक टीम ही है जो इस पेज को चलाती है और हर एक देश का एक ट्रेंडिंग पेज होता है जिस
से उस देश के लोग सबसे पॉपुलर और बेस्ट विडियो को देख सके
Reality of youtube India trending page ?
लेकिन Youtube India ternding page पेज
पर इस समय बहुत ही बड़ा घोटाला चल रहा है इस पेज पर ऐसी ऐसी वीडियो ट्रेनिंग में
चल रही है जिस वीडियो के कांटेक्ट में कोई दम ही ना हो अर्थात एकदम बकवास वीडियो Youtube के ट्रेंडिंग पेज पर इस समय चल रही है
और उस वीडियो के लाखों में views जा रहे हैं और इन वीडियो पर आपको इतने एड्स देखने
को मिल जाएंगे कि बात ही छोड़ दो और जिस चैनल द्वारा यह सब वीडियो अपलोड की जा रही
है उस चैनल पर ज्यादा से ज्यादा 2 - 3 तीन
वीडियो है लेकिन उस चैनल की वीडियो ट्रेंडिंग में कैसे पहुंच गयी यह बहुत बड़ा
सवाल है इतने बड़े-बड़े YouTuber जो इतनी मेहनत से वीडियो बना रहे हैं
उनकी वीडियो अभी ट्रेंडिंग पेज पर नहीं आई है लेकिन जिस चैनल पर एक या दो वीडियो है उस चैनल की वीडियो ट्रेनिंग पर पर चल रही है
चैनल पर वीडियो अपलोड की नहीं कि वो ट्रेंडिंग पेज में पहुंच गई तो इसकी सच्चाई
मैं आज आपको बताने जा रहा हूं कि आखिर यह कैसे हो रहा है
तो मैं आपको बता दूंगी Youtube ने इस ट्रेनिंग पेज को चलाने के लिए मुंबई में एक टीम बैठा रखी है
जिसका यह काम है कि जिस वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज हैं उन वीडियो को ट्रेंडिंग
पेज में Add करना लेकिन इस टीम में से ही कोई ऐसा बंदा है जो हर रोज एक नया चैनल
बना रहा है उस पर 1 - 2 वीडियो अपलोड कर रहा है और उसको
ट्रेनिंग पेज में ऐड कर दे रहा है और उस वीडियो पर इतने ज्यादा एंड चल रहे
हैं कि इस वीडियो द्वारा घंटों में ही
लाखों रुपए की कमाई हो जाती है तो यह पोस्ट मैंने यही बताने के लिए लिखी थी कि
आखिर Youtube इंडिया का जो ट्रेंडिंग पेज है उस पर
इस समय चल क्या रहा है आपका क्या सुझाव है India trending page बारे में आप कमेंट
में नीचे जरूर बताएं और अगर आप चाहते हैं कि जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूं तो उसकी
नोटिफिकेशन आपको आपके ईमेल पर मिल जाए तो इसके लिए इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना
भूले
धन्यवाद
0 Comments