नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हरविन्दर सिंह और आज
मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने YouTube वीडियो
के लिए एक अच्छी और प्रोफेशनल तरीके की इंट्रो कहां से बना सकते हैं अक्सर इंट्रो
बनाने के लिए हमको तरीके तो बहुत सरे मालूम होते है लेकिन अगर मैं बात करूं किसी
सॉफ्टवेयर से इंट्रो बनाने की तो सभी के पास सॉफ्टवेयर अवेलेबल नहीं होता और अगर
सॉफ्टवेयर अवेलेबल भी है तो उस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक हाई क्वालिटी PC होना चाहिए जो कि हर किसी के पास
उपलब्ध नहीं होता है और अगर मैं बात करू ऑनलाइन इंट्रो बनाने की तो ऑनलाइन बहुत
सारी वेबसाइट है पर वहां बहुत अच्छी तरीके से आप इंट्रो नहीं बना सकते हैं लेकिन
आज मैं आपको ऐसी दो वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप एक प्रोफेशनल तरीके का
इंट्रो बना सकते हैं और इस वेबसाइट की मै आप को कुछ एडवांटेज और डिसएडवांटेज के
बारे में भी बताऊंगा तो बिना टाइम वेस्ट कीये चलिए शुरू करते हैं
Creat a intro on biteable.com
सबसे पहले तो मैं बात करूंगा Biteable की तो यह बहुत ही अच्छी वेबसाइट है YouTube वीडियो की इंट्रो बनाने के लिए यहां से
आप बहुत ही बढ़िया और एक प्रोफेशनल तरीके का इंट्रो बना सकते हैं
अगर मैं बात करूं इस वेबसाइट की डिसएडवांटेज की
तो इस वेबसाइट की सिर्फ एक ही डिसएडवांटेज है कि इस वेबसाइट से आप जो इंट्रो बनाते
हैं उसमे इस वेबसाइट का वॉटरमार्क लगा होता है और अगर आप इस वॉटरमार्क को हटाना
चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे pay करने होंगे लेकिन अगर आप हमारी वेबसाइट
पर आ ही चुके हैं तो मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप बिना पैसे pay किए ही
इस वेबसाइट से बनाई गई इंट्रो से वाटर मार्क हटा सकते हैं फिलहाल ये तरीका मैं इस
पोस्ट में नहीं बताने वाला हूं इसके लिए मैं अलग से एक पोस्ट लिख दूंगा आप उस
पोस्ट को पढ़कर जान सकते है की इस वेबसाइट से बनाएगा इंट्रो से वॉटरमार्क कैसे हटाये
और अगर मैं बात करूं इस वेबसाइट की एडवांटेज की
तो इस वेबसाइट में बहुत सारी एडवांटेज है इसको मैं इस पोस्ट में नहीं बता सकता हूं
लेकिन मै कुछ ऐसी कॉमन एडवांटेज के बारे जिससे आप जान सकते हैं कि इस वेबसाइट पर
आप किस तरह का इंट्रो बना सकते हैं
1. इस वेबसाइट में आप YouTube वीडियो
के लिए तो इंट्रो बना ही सकते हैं साथ ही साथ अगर आप अपने ऑफिस में कोई प्रजेंटेशन
दिखाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से प्रजेंटेशन भी बना सकते हैं या फिर अगर आपकी
कोई कंपनी है और आप उसकी Advertising करवाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से अपने
बिजनेस के लिए एक अच्छा सा पोस्टर भी बना सकते हैं
Creat a intro on flixpress.com
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है flixpress.com
यह वेबसाइट भी बहुत अच्छी वेबसाइट है
और इस वेबसाइट को आप अपने YouTube
वीडियो या फिर किसी दूसरे वीडियो की
इंट्रो बनाने के लिए प्रयोग कर सकते हैं इस वेबसाइट में आपको कुछ फ्री टेंपलेट भी
मिल जाते हैं अगर आप अपनी वीडियो की इंट्रो बनाने के लिए पैसे खर्च नहीं करना
चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से फ्री में भी इंट्रो बना सकते हैं इस वेबसाइट में
आपको तरह-तरह के टेंपलेट मिल जाएंगे आप
जिस टेंपलेट को यूज़ करना चाहते हैं यूज कर सकते हैं और अपने वीडियो के लिए इंट्रो
बना सकते हैं फिलहाल इस वेबसाइट में कुछ ही ऐसे टेंपलेट है जो फ्री हैं बाकि सारे
टेंपलेट paid हैं तो अगर आप एक प्रोफेशनल तरीके की इंट्रो बनाना चाहते हैं तो आप
को उसके लिए कुछ पैसे pay करने पड़ेंगे ऐसा नहीं कि आप paid टेंपलेट को यूज नहीं
कर सकते हो आप paid टेंपलेट को भी यूज करके अपने वीडियो के लिए इंट्रो बना सकते हो
लेकिन इस टेंपलेट को यूज करके बनाई गई इंट्रो में इस वेबसाइट का वॉटरमार्क रहेगा
और अगर आप paid टेंपलेट को यूज करके इस वेबसाइट से इंट्रो बनाते हो तो उस इंट्रो
से वाटर मार्क हटाने का कोई तरीका नहीं है बिना पैसे pay किए
तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे
आगे जरुर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं और
अगर आप चाहते हैं कि जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूं तो उसकी नोटिफिकेशन आपको आपके
ईमेल पर मिल जाए तो इस ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई नई
पोस्ट लिखो तो उसकी नोटिफिकेशन आपको आपके ईमेल पर मिल जाए
धन्यवाद
0 Comments