नमस्कार दोस्तों
मेरा नाम है हरविंदर सिंह और आज मैं आपको बताऊंगा 5 बेस्ट और फ्री
एंटीवायरस के बारे में जो आप अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं और बहुत ही अच्छे
तरीके से वह काम करेंगे अक्सर होता क्या है कि जो लोग अपने कंप्यूटर को नॉर्मल यूज
में लेते हैं या फिर इंटरटेनमेंट के लिए और वो अपने कंप्यूटर में कोई ऐसा डाटा
नहीं Store करते हैं जो बहुत ही जरूरी हो और जिससे नष्ट होने
पर उनको कोई नुकसान हो तो वो अपने कंप्यूटर में एक फ्री एंटीवायरस यूज़ कर सकते
हैं उनको पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन मैं recommend करूंगा कि अगर आप थोड़े पैसे खर्च कर सकते हैं
तो एक paid एंटीवायरस यूज़ करें तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से पांच बेस्ट
एंटीवायरस है जिसे हम अपने कंप्यूटर में यूज कर सकते हैं
1. Bitdefender Total Security
इस एंटीवायरस में
बहुत ही बढ़िया खासियत है की अगर आपके कंप्यूटर की रैम कम भी है तब भी आप अपने
कंप्यूटर में इस एंटीवायरस को यूज़ कर सकते हैं और आपका कंप्यूटर बेहतरीन तरीके से
काम भी करेगा कभी-कभी क्या होता है कि जब किसी कंप्यूटर की रैम कम होती है और
एंटीवायरस का साइज बहुत बड़ा हो जाता है जिससे कंप्यूटर तेज चलने की जगह और स्लो
हो जाता है क्योंकि जब कंप्यूटर की सारी Ram एंटीवायरस यूज करेगा तब कंप्यूटर का
दूसरा प्रोग्राम चलने के लिए कंप्यूटर में RAM का स्पेस बहुत कम बचेगा जिससे
कंप्यूटर स्लो हो जाएगा तो अगर आपके कंप्यूटर की RAM कम है तो आप इस एंटीवायरस को
बेझिझक यूज कर सकते हैं आपका कंप्यूटर बेहतरीन तरीके से काम करेगा
2. Avira Antivirus
यह भी एक बहुत ही अच्छा
एंटीवायरस है और बहुत ही अच्छे तरीके से कंप्यूटर
में वर्क करता है यह भी सभी एंटीवायरस की तरह वर्क करता है लेकिन इसमें एक खासियत
है कि अगर आप अपने कंप्यूटर मे vpn या
फिर tor Browser को यूज़ करते हैं तो यह उस पर भी नजर आता है
कि उसके द्वारा कोई वायरस आपके कंप्यूटर में ना आने पाए
3. Avast Antivirus
यह बहुत ही अच्छा
एंटीवायरस है इसे पर्सनली मैंने भी कई दिनों तक यूज़ किया यह बहुत ही अच्छे से
वर्क करता है अक्सर आपने कई लोगों के कंप्यूटर में अगर कोई फ्री एंटीवायरस देखा
होगा तो वह Avast ही देखा होगा क्योंकि यह एंटीवायरस बहुत ज्यादा यूज़ होता है और
इसके समय-समय पर अपडेट मिलते रहते हैं जिससे अगर फ्यूचर में कोई भी वायरस बनता है
तो उसकी जानकारी इस एंटीवायरस में होती है जिससे वह किसी भी वायरस को आपके
कंप्यूटर से रिमूव कर पाता है
4. AVG Antivirus
ये एंटीवायरस भी बहुत अच्छे से काम करता है यूजर फ्रेंडली है
लेकिन Avast से थोड़ा नीचे है इस एंटीवायरस को आप बहुत ही आसानी से हैंडल कर सकते
हैं क्योंकि इसके सभी फीचर्स बहुत ही आसान तरीके से दिए हुए हैं इसलिए हम इस
एंटीवायरस को एक यूजर फ्रेंडली एंटीवायरस कह सकते हैं इसमें एक खास फीचर है कि अगर आप अपने
कंप्यूटर में Game ज्यादा खेलते हैं और आप गेम के बहुत शौकीन हैं और अगर आप कोई मिशन
खेल रहे हैं आप नहीं चाहते कि उसमें कोई पापा विंडो आये जैसे कई एंटीवायरस में
होता है कि जब आप गेम खेल रहे होते तो उसी में आपके कंप्यूटर में पॉपअप विंडो आ जाती
है कि इसमें यह वायरस है इस को रिमूव करना है की नहीं तो ऐसे में अगर आप चाहे तो
इस एंटीवायरस को साइलेंट मोड में डाल सकते हैं और अगर आप गेम खेल रहे हैं तो उस
समय आपके कंप्यूटर में कोई भी पापा विंडो नहीं आएगा और अगर उस समय कोई वायरस आपके
कंप्यूटर में आता भी है तो वह उस को वही रोक कर रखेगा या फिर रिमूव कर देगा तो अगर आपको गेमिंग
का ज्यादा शौक है तो आप इस एंटीवायरस को अपने कंप्यूटर में डाल सकते हैं
5. kaspersky
antivirus
अगर आप चाहते हैं कि
हम को इंटरनेट, फायरवाल आदि की सिक्योरिटी एक ही एंटीवायरस में मिल जाए तो
यह एंटीवायरस आपके लिए बेस्ट होगा आप इसे यूज कर सकते हैं आपके कंप्यूटर में यह
बहुत ही आसानी से वर्क करेगा सभी चीजों की सिक्योरिटी आपको इस एंटीवायरस में मिल
जाएगी उसके लिए आपको अलग से फाइल डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है
तो अगर आपको यह
पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया इसे आगे जरुर शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट
में पूछ सकते हैं और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले ताकि जब भी मैं कोई
नई पोस्ट डालू तो उसकी जानकारी आपको आपके ईमेल पर मिल जाए
धन्यवाद
0 Comments