How to be successful on YouTube: Tips

 successful on YouTube, youtube, youtube successful tips
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है हरविन्दर सिंह और आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने यूट्यूब चैनल की ग्रोथ कैसे बढाये क्या करें कि आपके चैनल पर व्यूज ज्यादा आये तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करुंगा कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर क्या करें कि आप के चैनेल पर  ज्यादा  views  आये और आप के  चैनल की ग्रोथ  बहुत तेजी से कैसे हो तो बिना टाइम वेस्ट किये चले शुरू करते हैं

Become succesful on youtube

दोस्तों  जो बाते मै आपके साथ शेयर कर रहा हूं वह मैंने खुद करके देखा है ना कि मैं बिना सोचे समझे आपको बता रहा हूं यह मैंने खुद करके देखा है इसीलिए मैं आपको बता रहा हूं आप भी इन तरीकों को आजमा सकते हैं तो मैं आपको यहां कुछ पॉइंट बताऊंगा जिससे आप फॉलो कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत जादा views ला सकते है और अपन चैनेल की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं और मैं आपको बता दूं कि YouTube का “80 - 85%” ट्राफिक इसी पर डिपेंड करता है कि आप इन पॉइंट्स को फॉलो करते हैं या नहीं अगर आप नीचे बताई गई बातों को फॉलो करते हैं तो आपके YouTube पर “80 - 85%” ट्राफिक इसी से आ जाएगा

Channel Setup

सबसे पहली बात तो यह कि जब आप अपना यूट्यूब चैनल बनाते हो तो उसको पूरी तरह से सेट अप कर लो ना की YouTube चैनल खोला और वीडियो अपलोड करनी शुरू कर दी ऐसा नहीं पहले आप अपना पूरा चैनल सेटअप कर लो तब आप वीडियो अपलोड करना शुरू करो

Youtube video  Thumbnail

यह जो दूसरा पॉइंट है वो वीडियो के  थंबनेल को लेकर है  अगर आपने YouTube पर वीडियो अपलोड कर दिया है और आप के वीडियो का थंबनेल अच्छा नहीं है और थंबनेल को देखने पर कोई उसकी तरफ अट्रैक्टिव नहीं होता है तो यह बात आप लिख लो कि आपके चैनल  की ग्रोथ बहुत धीरे-धीरे होने वाली है और अगर आप अपने वीडियो में एक अच्छा थंबनेल लगाते हो जिसे देखते ही views उसकी तरफ आकर्षित हो जाएं ( अट्रैक्टिव हो जाएं ) तो आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी वायरल हो जाएगा और आपके यूट्यूब चैनल की बहुत ही जल्दी ग्रोथ होगी  तो आप एक थंबनेल यूज करें जिसे देख कर लोगे उस की तरफ आकर्षित हो जाए और उस वीडियो को जरूर देखें अगर आप नहीं जानते कि थंबनेल यह क्या होता है और कैसे बनाते हैं तो मै थंबनेल ऊपर पहले से ही एक पोस्ट लिख चुका हूं आप उसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हो

Best time to upload video to YouTube

तीसरा पॉइंट आता है यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का सबसे अच्छा टाइम कौन सा होता है कब आप वीडियो अपलोड करें तो आपकी वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो और जल्दी ही आपके वीडियो पर बहुत सारे views हो  जाये यह नहीं कि आपने आज ही आपने चैनल बनाया और मेरे बताए टाइम पर वीडियो अपलोड की और बाद में आप कहे की जो टाइम आपने बताया था उस टाइम पर वीडियो अपलोड करने पर भी हमारे यूट्यूब चैनल पर अधिक व्यूज नहीं आए तो मै आप को बता दु की जब आपका चैनल थोड़ा बड़ा हो जाएगा तब बहुत ही ज्यादा व्यूज आएंगे जो टाइम मैं आपको बताने वाला हूं अगर आप उस टाइम पर वीडियो अपलोड करते हैं और अगर आप मेरे बताएं टाइम पर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हो तो अगर आप का चैनल नया भी  है तो आपका चैनल बहुत ही जल्दी ग्रोथ करेगा  तो आपको शाम 6:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे के बीच में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करनी है उसका रीज़न भी मैं आपको बता दूं कि इस टाइम में आपको वीडियो क्यों अपलोड करनी है अक्सर जितने भी "views" होते हैं वह सारा दिन काम में व्यस्त होते हैं अपनी ड्यूटी पर होते हैं या फिर घर के कामों में जुटे होते हैं और शाम को सभी लोग खाली होते हैं और ज्यादातर  लोग शाम को यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं जाहिर सी बात है कि जब कोई खाली होगा तभी यूट्यूब चलाएगा ये  नहीं कि उसके आगे बहुत सारा काम रखा है और वह आपकी वीडियो देखने के लिए यूट्यूब ओपन कर लेगा लगभग सभी लोग शाम को 5:00 से 6:00 बजे के आसपास आराम करने या TV देखने के लिए बैठते हैं तब वह यूट्यूब पर भी वीडियो देखते हैं अगर आप 6:00 से 11:00 बजे के बीच में वीडियो अपलोड करते है तो जाहिर सी बात है कि उस पर अधिक views आएंगे और आपका चैनल जल्दी ग्रो करेगा अगर आपने अच्छा कॉन्टेंट और अच्छा थंबनेल  डाला  है तो लोग उसे ज्यादा देखेंगे और आपकी वीडियो खुद-ब-खुद वायरल हो जाएगी

Write smart description

अब बात करने वाला हूं वीडियो डिस्क्रिप्शन के बारे में कि आप जब वीडियो अपलोड करते हैं तो आप अपने वीडियो में किस तरह का description डालते हैं विडियो के  डिस्क्रिप्शन में उस वीडियो के बारे में लिखो कि वो वीडियो किस बारे में है जब आप विडियो के description  में उस के बारे में लिखो तो उस में keyword का इस्तेमाल भी करो और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक उस वीडियो के बारे में लिखने के बाद उसके नीचे जरूरत दो

Video type

अगर मैं बात करुं कि आपको किस तरह से अपनी वीडियो बनानी है तो मैं आपको बता दूं कि जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाते हो तो वीडियो के शुरू के 6 सेकंड में आपको उस वीडियो के बारे में बता देना है कि मैं आपको आज इस वीडियो में क्या बताने वाला हूं यह नहीं कि वीडियो शुरू होते ही यह कहना है कि आप मेरा चैनल सब्सक्राइब करें या फिर प्लीज प्लीज प्लीज मेरा चैनल सब्सक्राइब करें इससे एक तो आप भिखारी की तरह लगोगे और हो सकता है जो views आपकी वीडियो देख रहा हो आप की विडियो को छोड़कर चला जाए और जब आप उसको वीडियो के शुरुआती पांच से छह सेकेंड में ही अपनी वीडियो की पर तरफ अट्रैक्ट कर लोगे तो वह आपकी वीडियो जरुर देखेगा वह भी पूरी और आपकी वीडियो का जितना प्ले टाइम अधिक होगा आप की वीडियो उतनी अधिक वायरल हो गई यूट्यूब पर तो आपको क्या करना है कि जब भी आप वीडियो बनाते हैं तो आपको वीडियो के शुरुआती 5 से 6 सेकंड में आपको बता देना है कि आप यह वीडियो किस बारे में बना रहे हो आप इस वीडियो में क्या बताने वाले हो और उसके बाद आप वीडियो में जो बताना चाहते हो वह बताओ और सबसे लास्ट में जब वीडियो खत्म हो जाए तब आप viewers से कहो कि अगर आपको यह वीडियो अच्छी लगी तो यह चैनल जरूर सब्सक्राइब करें और इसे शेयर करें आपको सब्सक्राइब करने के लिए "viewers" से भीख नहीं मांगी है यह बात जो मैंने आपको वीडियो के लास्ट में बताने के लिए कही है वह आपको अपने स्टाइल में बतानी है अपनी एक अलग स्टाइल में ना की किसी दूसरे YouTuber की स्टाइल को कॉपी करना है
तो मैंने आपको कुछ पॉइंट बता दिए हैं जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप मेरे द्वारा बताई गई बातों को फालो ही करें अगर आपका मन हो तो फॉलो करें मैं कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा हूं आपसे तो दोस्तों आप को केवल मेहनत नहीं करनी है आप को स्मार्ट मेहनत करनी है फ्रेंड्स मैं आपको एक बात और बता दूं कि आप यूट्यूब पर कभी भी कॉपीराइट इस्तेमाल ना करें अगर आप कॉपीराइट इस्तेमाल करते हैं तो यूट्यूब आपको इतनी पीछे फेंक देगा कि आप यूट्यूब पर दिखाई ही नहीं दोगे फ्रेंड्स मेरी बात का बुरा मत मानना लेकिन अक्सर YouTuber  यही करते हैं और वह इसीलिए फेल हो जाते हैं तो इसलिए आप जेन्युइन तरीके से अपनी वीडियो बनाओ और अपलोड करो
तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे आगे जरुर शेयर करें अगर आप का कोई सवाल हो कमेंट में पूछ है मै पूरी कोशिश करुगा की आप के सवालों के जवाब दु और अगर आप चाहते हो कि जब भी मैं कोई नई पोस्ट इस ब्लॉक पर डालू और वह मिस ना हो तो आप हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करना ना भूले जिससे होगा यह कि जब भी मैं कोई नई पोस्ट डालूंगा तो उसकी जानकारी आपको आपके इमेल पर मिल जाएगी सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करें और आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा उसमें अपना ईमेल डालें और उसके नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड डालें और कंप्लीट सब्सक्रिप्शन पर क्लिक कर दें क्लिक करते ही आपके ईमेल पर एक ईमेल आएगा उसमें दिए गए वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल वेरिफ़ाई कर ले  सब्सक्रिप्शन कंप्लीट हो जाएगा


धन्यवाद

0 Comments