नमस्कार दोस्तो मेरा
नाम हरविन्दर सिंह और आज मैं आपको बताऊंगा
कि आप अपने YouTube वीडियो` और अपनी
वेबसाइट की पोस्ट के लिए थंबनेल कैसे बना
सकते हैं अगर आपको नहीं पता कि थमनेल क्या होता है तो जब आप कभी YouTube पर
विजिट करते हैं तो जो तस्वीर आपको वीडियो के स्थान पर दिखाई देती हैं विडियो को प्ले करने से पहले उसी थमनेल कहते
हैं या फिर जवाब मेरी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो देखते
होगे कि हर पोस्ट के फ्रंट में आपको एक
पिक्चर दिखाई देती होगी उसी को हम थंबनेल कहते हैं आपके YouTube वीडियो तथा “Blog” में लिखी गई पोस्ट का थमनेल जितना अच्छा और जितना जादा "attractive" होगा लोग उतना ही ज्यादा you tube पर आप के विडियो देखेगे और आप की वेबसाइट
पर की गई पोस्ट को पढ़ेगे और जब आप के youtube चैनल और वेबसाइट पर अधिक ट्राफिक
आयेगी तो आप की उतनी ही जादा ग्रोथ होगी तथा आपकी income भी बढ़ेगी जितने भी नए “YouTuber” और Bloger होते
हैं उनका यही सवाल होता है कि वह एक अच्छा थमनेल कहां से बना सकते हैं अभी तक कई
youtuber और bloger अपने वोडो और पोस्ट के लिए थमनेल PicMonkey से बनाते थे लेकिन अब “PicMonkey” ने अपनी फ्री सर्विस देना बंद कर
दी जिससे YouTuber और bloger को बहुत ही ज्यादा परेशानी है इसीलिये
आज मै आप को ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिससे आप फ्री में और बहुत ही आसानी
से “Thumbnail design” कर सकते हैं
Creat Thumbnail on Pencilpic.com
जिस वेबसाइट की मै
बात कर रहा हु उस वेबसाइट का नाम “Pencilpic”
है ये एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है थमनेल
बनाने के लिए अगर आप अपने थमनेल में हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं तो यह वेबसाइट
तो आपके लिए बहुत ही अच्छी है क्योंकि इसमें हिंदी लैंग्वेज पूरी तरह से "Supportable" है अगर आप ने picmonkey थमनेल बनाया होगा तो आप की पता होगा की उसमें अगर थमनेल
बनाते वक्त हिंदी भाषा को प्रयोग करना हो तो उस के लिए बहुत ही दिक्कत होती है
क्योंकि उसमें हिंदी भाषा पूरी तरह सपोर्ट नहीं करती है इस वेबसाइट की यह बहुत
बड़ी खासियत की इस वेबसाइट से आप हिंदी भाषा का प्रयोग करके भी “Thumbnail design”
कर सकते हैं और इस वेबसाइट में आपको पिक मंकी से ज्यादा ऑपशन मिलेंगे अपने थमनेल
को डिजाइन करने के लिए तो अगर आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट के लिए तथा youtube विडियो
के लिए थमनेल बनना चाहते है तो आप इस
वेबसाइट से “Thumbnail design” कर सकते हो
आप को कोई प्रॉब्लम नहीं आयेगी
आशा करता हूं कि
आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आपको कुछ हेल्प मिली होगी तो अगर आप को
इस पोस्ट से थोड़ी बहुत भी हेल्प मिली हो तो कृपया इसे आगे जरूर शेयर करें और हमारे
ब्लॉक को सब्सक्राइब करना न भूले और अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट में पहुंच
सकते हैं हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए सब्सक्राइब बटन पर
क्लिक करो क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आयेगा उसमें अपना ईमेल डालें और नीचे दिए
गए बॉक्स में कैप्चा कोड डाले और Complete
Subscription request vale buttto पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही आपके ईमेल पर एक
ईमेल आएगा उसमें दिए वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना ईमेल वेरिफ़ाई कर ले Subscription
कम्पलीट हो जायेगा
धन्यवाद
धन्यवाद
0 Comments